Surprise Me!

Gang of rowdy baba's! गुरमीत राम-रहीम ही नहीं, बल्कि ये बाबा भी थे, बलात्कारी || देखें इस वीडियो में |

2017-09-08 65 Dailymotion

Ram Raheem ,डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के ऊपर अपने आश्रम की साध्वियों के साथ बलात्कार का आरोप सिद्ध हो जाने के बाद बलात्कारी बाबाओं की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. हम आपको कुछ बलात्कारी बाबाओं की जानकारी दे रहे है. जिन्होंने धर्म का चोला धारण कर सिर्फ रासलीला ही रचाई. <br />आसाराम <br />जोधपुर जेल में बंद आसाराम पर 16 साल की नाबालिग लड़की का रेप करने का आरोप है. साथ ही उसके ऊपर आश्रम में रह रहे दो लड़कों की रहस्‍यमत मौत में शामिल होने का आरोप भी है. <br />स्‍वामी नित्‍यानंद <br />महिला समर्थकों से बलात्‍कार के आरोप में गिरफ्तार स्‍वामी नित्‍यानंद के आश्रम में तमिल अभिनेत्री रंजीता के साथ यौन गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इस मामले में नित्यानंद की सीडी भी सामने आई थी. <br />स्वामी परमानंद <br />स्वामी परमानंद साध्वी ऋतंभरा के गुरु के रूप में जाने जाते हैं. चित्रकूट में आश्रम बनाकर भक्ति में लीन रहने वाले परमानंद का नाम आदर से लिया जाता था, लेकिन एक बार ओरैया में लोगों ने उनके ऊपर जूते-चप्पल फेंके थे. इतना ही नहीं उन पर आश्रम में इलाके के डकैतों को शरण देने का आरोप लगा था. <br />संत ज्ञानेश्वर <br />संत ज्ञानेश्वर एक भूमाफिया के रूप में जाने जाते थे. उनकी दूसरों की जमीन पर कब्जा करने की आदत ही उनकी मौत का कारण बनी. महिला कमांडो के संरक्षण में चलने वाले संत ज्ञानेश्वर ने बाराबंकी से लेकर इलाहाबाद तक अपना साम्राज्य फैला रखा था.. <br />साक्षी महाराज <br />1990 में भाजपा के साथ राजनीतिक पारी शुरू करने वाले साक्षी महाराज फर्रुखाबाद से दो बार सांसद चुने गए. साल 2000 में एटा के कॉलेज प्रिंसिपल ने साक्षी महाराज और उनके दो भतीजों पर गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई. उनके मुताबिक, पीड़ित महिला और उसके पुरुष दोस्त पर साक्षी महाराज और उनके लोगों ने तब हमला किया था, जब वे आगरा से एटा आ रहे थे. महाराज को इस केस में एक महीना तिहाड़ जेल में भी बिताना पड़ा. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. दस साल पहले उनके खिलाफ फर्रुखाबाद में बलात्कार का एक का आरोप लगा था. यह आरोप उनके ही आश्रम की एक शिष्या ने लगाया था. <br />संत भीमानंद महाराज <br />दिल्ली से पकड़े गए इच्छाधारी बाबा उर्फ संत भीमानंद महाराज का असली नाम शिवमूरत द्विवेदी है

Buy Now on CodeCanyon